Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 4:47 pm IST

खेल

इंग्लैंड के लिए सभी मैच नहीं खेलेंगे कप्तान इयोन मोर्गन, दिया बड़ा बयान


इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस समर में इंग्लैंड के कुछ सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खुद को आराम देंगे। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा है कि उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड जीत में योगदान दे सकते हैं। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम को एक और विश्व कप जीत दिलाने की योजना साझा की है। इयोन मोर्गन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिए फिट रहने के लिए अपने कार्यभार को संभालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि 2023 में वनडे विश्व कप के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले साल भारत में 50 ओवर के वर्ल्ड कप तक जारी रखेंगे। इस पर मॉर्गन ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक लंबा रास्ता तय करना है। मुझे पहले टी20 में हासिल करने की जरूरत है। फिलहाल, मुझे अभी भी लगता है कि मैं योगदान कर रहा हूं और अभी भी महसूस कर रहा हूं कि मैं विश्व कप जीत में योगदान दे सकता हूं। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है।''