Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 May 2023 4:17 pm IST


Samsung Galaxy S23 में जल्द ही मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन, कंपनी लांच करने जा रही है न्यू शेड


 सैमसंग कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही गैलेक्सी S23 सीरीज को बाजार में पेश कर दिया था लॉन्च किया था। गैलेक्सी S23 सैमसंग की प्रीमियम सीरीज है। सैमसंग ने वर्तमान में भारत में गैलेक्सी S23 के चार कलर पेश किया है। इसमें फैंटम ब्लैक, लैवेंडर, ग्रीन और क्रीम कलर शामिल हैं और अब जल्द ही इसमें एक कलर और शामिल होने वाला है। दरअसल, सैमसंग जल्द ही देश में एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।  इस बात की जानकारी खुद सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से शेयर की है।

क्या होगा नया कलर? 

सैमसंग ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी S23 का एक नया फ्रेश 'लाइम' शेड जल्द ही मार्केट में उतारा जायेगा। नए कलर के साथ फोन के कुल पांच शेड्स हो जाएंगे। ऐसे में फोन खरीदते समय एक और कलर ऑप्शन आपके पास मौजूद होगा। हालांकि अभी फोन की कोई सटीक तस्वीर उपलब्ध नहीं है। दरअसल, कंपनी ने अभी तक कोई फोटो शेयर नहीं की है और न ही अभी तक ये बताया कि नए कलर की लांचिंग कब की जाएगी। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि नया कलर ऑप्शन इस महीने के आखिर तक आ जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S23 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 1080 x 2340 पिक्सल के FHD + रेजोल्यूशन के साथ 6.1-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन एक 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 3,900mAh की बैटरी, 25W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।