अमेरिका में भी एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। रविवार को देश के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद यह जानकारी दी। वह पांच दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया कि वह पृथक-वास में रह रहे हैं। आगामी सप्ताह में जितना संभव हो सकेगा, वह बैठकों में डिजिटल माध्यम से ही भाग लेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन और मेरी टीम को मेरे संक्रमित होने की जानकारी दे दी है।