हरिद्वार ।श्री श्याम मित्र मंडल रुड़की की ओर से छह दिसंबर को होने वाली भजन संध्या में जयपुर एवं
मुंबई के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही विशाल दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। ये भव्य
दरबार चंडीगढ़ से मंगाया जा रहा है। दरबार को सजाने के लिए कोलकाता के कारीगर बुलाए
जा रहे हैं।देहरादून रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम
संयोजक और मित्र मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि छह दिसंबर को नेहरू स्टेडियम
में मंडल का पहली बार श्री खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
इससे पहले चार दिसंबर को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दुर्गा
चौक से शुरू होकर अनाज मंडी, मेन बाजार, सिविल लाइंस होते हुए लालकुर्ती स्थित बाबा
खाटूश्याम मंदिर में संपन्न होगी। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र बाबा का भव्य
दरबार और झांकियां व बैंड आदि होगा। व हीं भजन संध्या में मुंबई, कोलकाता और जयपुर के
कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। उसके साथ ही चंडीगढ़ से बाबा का भव्य दरबार आएगा,
जिसके श्रंगार के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए जा रहे हैं। बताया कि कोरोनाकाल में दो
साल से श्री खाटू श्याम की भजन संध्या नहीं हो पाई थी। अब हालात सामान्य हुए तो इस
कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने बताया कि
कार्यक्रम में कोविड नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। भक्तों से भी अनुरोध रहेगा कि
कार्यक्रम में सभी नियमों का पालन करें। इस अवसर पर राजेंद्र पाहुजा, प्रेम अग्रवाल, अनिल
गोयल, पंकज अग्रवाल, मयंक गोयल, प्रतीक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुल्तान यादव, योगेश
गोयल, सचिन मित्तल, धनंजय वर्मा, राकेश चौधरी, शिवकुमार चौधरी, अमित गुप्ता आदि
मौजूद रहे।