Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 2:30 am IST

मनोरंजन

सलमान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग खत्म, एक्टर ने साझा किया ताजा अपडेट


भाईजान के नाम से फेमस सुपरस्टार सलमान खान अपने अभिनय के साथ ही लुक्स की वजह से भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा कर फैंस को बताया है कि फिल्म की शूटिंग   खत्म हो गई है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' एक एक्शन-कॉमेडी है, जिसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और वेंकटेश जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।  ये फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। फिल्म इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।