हरिद्वार : बहादराबाद पुलिस ने एक युवक को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह वापस भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा मिला है। शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि आसिफ पुत्र आरिफ, निवासी लक्सर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की बाइक भी सीज कर दी है।