DevBhoomi Insider Desk • Thu, 7 Oct 2021 8:59 am IST
पहाड़ के गोपाल उप्रेती..पहले खेती से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब बंजर जमीन पर उगाई हजारों ब्रोकली
उत्तराखंड की सबसे बड़ी दुविधा रही है पलायन जो कि तेजी से उत्तराखंड के खुशहाल गांवों को निगल रहा है। इस वक्त जिस चीज की सबसे अधिक जरूरत है वह है उन लोगों की जिनके अंदर वापस से बंजर पड़ी जमीन को आबाद कर सकने और उनको जीवनदान दे सकने का जज्बा मौजूद हो। जी हां, जहां एक ओर उत्तराखंड के कई युवा बाहर नौकरी की तलाश में जाते हैं तो वहीं कुछ युवा दृढ़ निश्चय के साथ में अपने ही गांव में ही खेती कर कामयाबी की मिसाल पेश करते हुए यह साबित करते हैं कि पैसा कमाने के लिए अपनी मिट्टी और अपने लोगों को छोड़ने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही महत्वकांक्षी और प्रगतिशील कृषक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखंड में सफलतापूर्वक खेती कर यह साबित किया है कि अगर मन में कुछ ठान लो तो आवश्यक रूप से ही सफलता आपके कदम चूमती है।