लोहाघाट। उपजिला अस्पताल में शनिवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस मनाया गया। इसमें चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने डॉक्टर्स दिवसीय पर उपजिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव के बावजूद निरंतर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों पर क्षेत्र के स्वास्थ्य की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विराज राठी ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान उन्हें नई ऊर्जा का संचार करता है। यहां डॉ. चित्रलेखा, डॉ. कृतिका सती, डॉ. वीना मेलकानी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राकेश पंत, उमेश जोशी, निर्मल मुरारी रहे।