Read in App


• Sun, 4 Feb 2024 12:00 pm IST


उत्तराखंड विस सत्र को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर


देहरादून: आगामी पांच फरवरी से देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा के इस विशेष सत्र में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) बिल पेश किया जाएगा. ऐसे में पुलिस ने शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. विधानसभा के आसपास के इलाके में रूट भी डायवर्ट किया गया है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान आसपास बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी. साथ ही विधानसभा के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी. पुलिस को आशंका है कि समान नागरिक संहिता बिल को लेकर शहर में कुछ लोग कानून व्यवस्था बिगड़ सकते हैं, इसीलिए ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही 150 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें पाबंद करने को लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने कार्रवाई की जा रही है.दरअसल, उत्तराखंड में कुछ संगठन समान नागरिकता संहिता बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि वो शहर का माहौल बिगाड़ सकते हैं, जिसको देखते हुए पुलिस की साइबर टीम भी सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर 12 सीओ की ड्यूटी लगाई गई.