उधमसिंह नगर के दिनेशपुर से नैनीताल आई युवती ने देर रात होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बहन ने मृतका के बॉयफ्रेंड पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। दिनेशपुर की लड़की ने नैनीताल के एक होटल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि मामले पर कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।