निष्कासित नेता दिलाएं भरोसा नहीं करेंगे विश्वासघात - आर. पी .रतूड़ी
2022 चुनाव आने से पहले ही सियासी जंग देखने को मिल रही है , अनुमान है कि कोंग्रेस दुबारा से बाघी नेताओं को अपने दल में शामिल करने वाली है, इस पर प्रदेश प्रवक्ता आर.पी.रतूड़ी ने बयान देते हुए कहा राजनीति में सभी के लिए दरवाजे खुले हैं और अगर कांग्रेस को यह आश्वासन दिया जाता है की फिर से विश्वासघात नही किया जाएगा तो निष्कासित नेताओं को दल में शामिल किया जाएगा