336 ग्राम पंचायत और 4 निकाय क्षेत्र वाले रुद्रप्रयाग में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। यहां दोनों आयुवर्ग में 83 फीसदी टीकाकरण (पहली डोज) हो चुका है। साथ ही 26 हजार लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
ढाई लाख की आबादी वाले जिले में 1.65 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। इसमें 59317 लोग 45 वर्ष से अधिक और 105683, 18 से 44 वर्ष के हैं। जिले में अब तक चार निकाय समेत 250 स्थानों पर टीकाकरण अभियान पूरा हो चुका है। इस दौरान 1 लाख 38 हजार लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जो कुल वैक्सीनेशन का 83 फीसदी है।