पौड़ी: घर से इलाज के लिए निकले एक युवक का शव देवप्रयाग-सबदरखाल मोटर मार्ग पर कुंडाधार मोड़ पर बरामद हुआ। बाह बाजार (देवप्रयाग) पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भिजवा दिया।सोमवार सुबह पौने सात बजे पुलिस चौकी सबदरखाल में ट्रक चालक सुभाष नेगी ने देवप्रयाग-सबदरखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर कुंडाधार तिराहे के समीप एक व्यक्ति के बेहोशी की हालात में लेटे होने की सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी सबदरखाल अमित कुमार और बाह बाजार थानाध्यक्ष सुनील पंवार घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर उन्हें सड़क किनारे लेटा एक व्यक्ति दिखा। समीप ही एक बाइक भी खड़ी थी। पुलिस ने व्यक्ति को हिला डुला कर देखा, तो कोई हरकत नहीं हुई। व्यक्ति के नाक व मुंह से झाग निकला हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर आकर मृतक की शिनाख्त चंद्रमोहन के रूप में की। उन्होंने बताया कि चंद्रमोहन बीमार रहता था। उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। वह रविवार को इलाज के लिए घर से देहरादून के लिए निकला था।