इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल को आये दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनीं रहती हैं। वे कभी अपना बदन खाने की चीजों से ढकती हैं तो कभी फूल, फल या फिर तारों से बनीं ड्रेस पहन लेती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अपने नए लुक का नमूना पेश किया है। नए लुक में उर्फी ने ऐसे तो कोट-पैंट पहना है लेकिन उसमें अतरंगी स्टाइल का ऐसा तड़का मारा है कि देखने वालों के होश उड़ गए।
उर्फी जावेद ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है। इस नए लुक में वह ब्लू कलर का कोट-पैंट पहने नजर आ रही हैं। बिना शर्ट के सिर्फ ब्रा पर उर्फी ने ऐसा अतरंगी कोट पहना है जिसे देख नेटीजन्स बेकाबू हो रहे है। जी हां... उर्फी ने इस बार कोट की एक बाजू पर घास लगा दी है तो पैंट की एक टांग पर घास चिपका दी है।