Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 6:48 pm IST


उत्तराखंड के 26 PCS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, शासनादेश जारी


उत्तराखंड के 26 पीसीएस अधिकारियों को शासन ने प्रमोशन कर दिया है. उत्तराखंड सिविल सेवा चयन श्रेणी के वेतनमान 7600 ग्रेड पे में पदोन्नति किए जाने पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है. यह प्रमोशन उत्तराखंड सिविल सेवा कर्मचारी शाखा के श्रेणी वेतनमान ग्रेड पे 6600 में कार्यरत अधिकारियों को किया गया है. पदोन्नत सूची में पदोन्नत अफसरों के साथ प्रमोटी पीसीएस अधिकारी को भी शामिल किया गया है.. हाल ही में कई पीसीएस अफसरों को आईएएस के रूप में पदोन्नति दी गई थी. इसके बाद बाकी अफसरों को भी पदोन्नति का इंतजार था. लिहाजा शासन ने इस इंतजार को खत्म करते हुए चयन श्रेणी वेतनमान लेवल 12 में पदोन्नत करने से जुड़ा आदेश जारी किया है.