Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 8:12 am IST


बीच बाजार में श्रमिकों के जमावड़े से फैल रही है अव्यवस्था


उधमसिंह नगर-बाजार के बीचोंबीच में लेबर चौक होने से कई तरह की अराजकता फैल रही है। अग्रसेन चौक पर सुबह 11 बजे तक श्रमिकों की भीड़भाड़ रहने से स्कूली बच्चों को असुविधा हो रही है। अग्रसेन चौक के निकट गांधी पार्क में सुबह के समय महिलाएं भी टहलने से बच रही हैं। स्कूली बच्चे भी इस मार्ग से नहीं गुजर पा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कुछ श्रमिक महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी भी करते हैं तो कुछ दोपहर के समय गांधी पार्क में नशा करते हैं। अग्रसेन चौक के बीच बाजार में होने से अराजकता फैल रही है। व्यापारियों का कहना है कि जब नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च कर किच्छा बाईपास के पास लेबर चौक बनाया है तो श्रमिकों को वहां क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है। जबकि किच्छा बाईपास के पास लेबर चौक बने हुए तीन साल हो चुके हैं जहां पर अवैध रूप से टेंपो स्टैंड चल रहा है।