Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 7:30 am IST


60 हजार में बिकी दून के चित्रकार की पेंटिंग


देहरादून। प्रदेश के चित्रकार जाकिर हुसैनी की पेटिंग 60 हजार रुपये की बिकी है। उतरा आर्ट गैलरी में आयोजित एग्जीबिशन में देश के कई मशहूर पेंटरों की चित्रकार की फोटो लगाई गई है।

ए सोलो आर्ट फाउंडेशन की ओर से आयोजित पेंटिग और फोटोग्राफी एग्जीबिशन का मंगलवार को उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। इस मौके पर एक म्यसिकल प्रोग्राम भी किया गया। जिसमें ए सोलो आर्ट के कलाकार शौरभ चौधरी, विभांशु कोहली, कैलाश और शौरभ ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के ने आयोजक मनीष पयाल और राहुल कुमार ने कार्यक्रम को एक नयी दिशा प्रदान की। राहुल कुमार ने बताया कि यह एग्जीबिशन 6 दिन तक चलेगा। पेंटिंग देखने व खरीदने के कई लोग पहुंच रहे है। चित्रकार जाकिर हुसैनी ने बताया कि उनकी एक पेंटिंग 60 हजार रुपये की बिकी है। उन्होंने कई साल बाद अपनी पेंटिंग को दून की एग्जीबिशन में लगाया है। दून निवासी देवकांत जुयाल ने इस पेंटिंग को खरीदा है। चित्रकार जाकिर हुसैन ने बताया कि एग्जीबिशन के बाद पेंटिंग की डिलीवरी दी जाएगी। पेंटिंग में इंसान को मशीनों में मर्च दिखाया गया है। काम करते हुए इंसानों को दिखाया गया है। जो साइंस में खोया हुआ है। कार्यक्रम के प्रतिभागी अलका जैन, सैफाली, विजय राणा, समीक्षा, प्रियंका, करन, शुशील, रितेश, अंकित, मधु आदि शामिल रहे।