DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Oct 2024 10:53 am IST
दीपावली पर 29 डॉक्टर्स को बड़ी सौगात, प्रमोशन के आदेश जारी
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग के 29 डॉक्टर्स को दीपावली की बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है. उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 6 संयुक्त निदेशक को अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति की गई है. उत्तराखंड दंत शल्यक संवर्ग के तहत 11 दंत शल्यक को वरिष्ठ दंत शल्यक के पद पर प्रमोट किया गया है. 10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद प्रमोशन: उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत 10 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति किया गया है. जिसमें डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. मुकेश जोशी, डॉ. लोकेंद्र दत्त सेमवाल, डॉ. अमित रौतेला, डॉ. विनय कुमार त्यागी, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. यादुराज भट्ट, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, डॉ. तुहीन कुमार, डॉ. प्रताप सिंह शामिल हैं.