ऑटो रिक्शा पर आमिर खान ने खुद लगाए थे डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के पोस्टर
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक मार्केटिंग जीनियस भी रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के मार्केटिंग कैंपेन में शुरू से ही भाग लेना पसंद किया है. प्रमोशन कैंपेन में सक्रियता से भाग लेने के कारण उनकी कई फिल्में बहुत हिट हुई थीं. वे निश्चित रूप से अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए तयशुदा की जगह नए रास्ते बनाने के लिए जाने जाते हैं और यह कोई नई बात नहीं है. अपनी डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक के दिनों से आमिर अपनी फिल्म को सबसे शानदार तरीके से प्रमोट करने के लिए बहुत उत्सुक थे. एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें ऑटो रिक्शा पर अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के पोस्टर चिपकाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में युवा आमिर खान नीली स्लीवलेस टी-शर्ट पहने हाथ में पोस्टर का बंडल पकड़े हुए दिख रहे हैं. उनके साथ उनके दोस्त और सह-कलाकार राज जुत्शी भी हैं. वीडियो में उन्हें ऑटो-रिक्शा रोकते और ड्राइवर से यह अनुरोध करते सुन सकते हैं कि क्या वे उनके वाहन पर 'कयामत से कयामत तक' का पोस्टर चिपका सकते हैं?