Read in App


• Wed, 12 May 2021 8:48 pm IST


मुकर्रम की उखड़ती सांसों के लिए नया जीवनदान लेकर पहुंचे खाकी वाले फरिश्ते


मुकर्रम की उखड़ती सांसों के लिए नया जीवनदान लेकर पहुंचे खाकी वाले फरिश्ते
हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा निवासी मुकर्रम के लिए खाकी वर्दी के जवान देवदूत साबित हुए। मुकर्रम की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है और उसे ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है मिशन हौसला के तहत हर रोज लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे उत्तराखंड पुलिस के जवान सूचना मिलते ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट गए।
लंढोरा पुलिस चौकी पर तैनात चेतक दस्ते के सिपाही रोहित  और राहुल नेगी ने ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया और मुकर्रम के घर पहुंच कर उसे उपलब्ध कराया। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही मुकर्रम की जिंदगी को एक तरह से देवदूत बनकर आए दोनों पुलिसकर्मियों ने नया जीवन प्रदान किया। आसपास के लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों का आभार जताया।