चंपावत: एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ये सभी खिलाड़ी हाल ही में इजिप्ट में हुई प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।शुक्रवार को एसएसबी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसएसबी कमांडेट ने इजिप्ट में हुई कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों दीपक सिंह, जतिन जोशी और साक्षी बिष्ट का स्वागत किया। बाद में तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कमांडेंट ने कहा कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य युवक और युवतियां भी प्रेरित होंगी।