दक्षिण पश्चिम मानसून के एक बार फिर मजबूत होने की संभावना है। इसकी वजह से कुमाऊं में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को कुमाऊं में कुछ स्थानों पर भारी बारिश से लेकर कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के साथ नैनीताल, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं पर अत्यंत भारी होने की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़क बंद होने, निचले इलाकों में जलभराव होने की संभावना रहेगी। लोगों को नदी, नालों के नजदीक नहीं जाने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह जारी की है।