Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 4:01 pm IST


विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं


चंपावत : विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नगर में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने पेयजल आदि की समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखा।विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नगर लोहाघाट के मीना बाजार, गांधी चौबे, खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार और पिथौरागढ मार्ग में भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुना। विधायक ने कहा कि वह नगर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने कहा कि समस्याओं को वह प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। लोगों ने विधायक के सम्मुख पेयजल की समस्या को रखा। विधायक ने बताया कि नगर लोहाघाट में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पूर्व में सीएम से वार्ता की थी, जिसके बाद सीएम ने इसमें हामी भरकर जलनिगम को सरयू लिफ्टपेय योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान होगा।