चंपावत जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। पर्ची काउंटर पर सुबह से मरीज लाइन लगाकर इंतजार करते नजर आए। लगातार बदल रहे मौसम के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कभी कम कभी बढ़ रही है। अस्पताल में बुखार और जोड़ों के दर्द के मरीज अधिक आए। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. यश मोहन सोनी ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी और डॉक्टर की सलाह से बीमार होने से बचा जा सकता है। कहा कि कभी पाला, बारिश और कभी धूप बीमारियों का सबब बन सकते हैं। ठंड के मौसम में पानी उबाल करना पीना चाहिए। बाहर जाते समय मुंह को ढकना चाहिए ताकि धूल अंदर न जाए। बच्चों का ठंडी चीजें न खिलाएं।