Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 3:49 pm IST


किरसाल गांव में हुआ चक्रव्यूह भेदन का मंचन


आदिबदरी। किरसाल गांव में 23 वर्षों के बाद पांडव लीला का आयोजन हो रहा है। मंगलवार को गांव में चक्रव्यूह भेदन का मंचन हुआ जिसे देखकर लोग भावुक हो गए। पूरा गांव ढोल दमाऊं की थाप और पंडवाणी गायन से गूंजने लगा। चक्रव्यूह मंचन देखने के लिए पुनगांव, विस़ोंणा, देवलकोट, गिंवाड व अन्य गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। पांडव लीला समिति के अध्यक्ष विजय व सदस्य जयबीर चौधरी ने बताया कि कई बार पांडव लीला के आयोजन पर विचार हुआ लेकिन किन्हीं कारणों के कारण आयोजन नहीं हो सका। अब पांडव लीला के तहत 3 जनवरी को जलयात्रा, 4 जनवरी को गैंडा वध, 5 जनवरी को शांति पाठ, महायज्ञ व ब्रह्मभोज के साथ लीला संपन्न होगी। समीर मिश्रा, टीका मैखुरी, राजेंद्र सगोई ने पांडवों से आशीर्वाद लिया।