राजधानी देहरादून में बीते रविवार को गुलदार ने 10 साल के बच्चे की जान ले ली थी. इससे पहले भी ये गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. आलम यह है कि राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित मालसी डियर पार्क के आसपास के क्षेत्र में यह गुलदार रोजाना दिखाई दे रहा था. लेकिन रविवार की घटना के बाद जब से इस गुलदार को मारने के आदेश हुए हैं, तब से आज तक यह गुलदार उस क्षेत्र से नदारद है. वन विभाग की पांच टीमें अलग-अलग इलाकों में इस गुलदार को सर्च कर रही हैं. आदमखोर के इस हमले के बाद से सरकार और वन प्रशासन दोनों ही टेंशन में हैं.राजधानी देहरादून के गलज्वाड़ी क्षेत्र में यह घटना उस वक्त हुई थी जब बच्चा अपने घर के पास ही खेल रहा था. तभी गुलदार 10 वर्ष के बच्चे को उठाकर ले गया. इससे पहले भी जनवरी महीने में यह गुलदार 4 साल के बच्चे को उठा कर ले गया था. उस घटना के बाद 7 दिन बीते भी नहीं थे कि इसी इलाके में गुलदार ने एक और बच्चे पर उस वक्त हमला कर दिया था, जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ जंगल में लकड़ियां बीनने गया था. लगातार घटती इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने आदमखोर हो चुके इस गुलदार को मारने के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीमें इस पूरे इलाके में अलग-अलग जगह बंदूकों से लैस होकर डेरा डाले हुए हैं.