चंपावत-विकासखंड बाराकोट के ग्राम सभा पम्दा के मयो, आमथें और बसौरा तोक में गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। लोग करीब छह किमी दूर से गधेरों से पानी लाकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझाने को मजबूर हैं। पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर गांव से पलायन करने की बात कही।