Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 3:48 pm IST


शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार वाहन सीज


अल्मोड़ा : पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे दो चालकों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया है।इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत ने बताया कि लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। कार चालक वीरेंद्र सिंह अधिकारी निवासी अल्मोड़ा शराब के नशे में था। कार में तीन सवारियां भी थी। सवारियों की जान जोखिम में डालने पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया। एक अन्य मामले में पुलिस ने बाइक चालक महेंद्र कश्यप निवासी हल्द्वानी को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और शराब के नशे वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बाइक को सीज किया। वहीं पुलिस ने टैक्सी स्टैंड तिराहे पर रैश ड्राइविंग करने पर स्कूटी चालक नीरज सिंह निवासी अल्मोड़ा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए जाने पर स्कूटी सीज की।