Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 5:00 am IST


Video: कीड़े खाने वाले पौधे को खिला दी लाल मिर्च! आगे जो हुआ देख चौंक जाएंगे आप


सोशल मीडिया पर एक मांसाहारी पौधे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कीडे-मकौड़े खाने वाला पौधे को किसी ने लाल मिर्च खाने को दे दी। इसके बाद जो हुए उसे देख आप दंग रह जाएगा।

वायरल वीडियो को ट्विटर अकाउंट @TheFigen पर शेयर किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि एक मांसाहारी पौधा जिसे वीनस फ्लायट्रैप कहते हैं उसे किसी ने उस पौधो को लाल मिर्च खिला दी। फिर क्या था, मिर्च खाते ही पौधा सूखने लगता और देखते ही देखते पुरी तरह से सुख गया।

देखें...