Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 4:41 pm IST

नेशनल

कर्नाटक : अब तक हुआ 52.18 प्रतिशत मतदान, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने किया मतदान...


कर्नाटक में आज सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। 

इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता जैसे सीएम बसवराज बोम्मई भी हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

चुनाव आयेाग के मुताबिक, कर्नाटक में तीन बजे तक 52.18 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।

इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलुरु उत्तर से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार बीए मोहिउद्दीन बावा के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।