Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 10:50 am IST


होटल के कमरे में फेरीवाले की मौत


पौड़ी: शहर के एक होटल में ठहरे एक फेरीवाले की मौत हो गई। मौत के पीछे प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। बता दें, बुधवार की सुबह मो. रिजवान ने अपने साथी फेरीवाले से उसके सीने में दर्द की ‌शिकायत बताई। जिस पर साथी फेरीवाले उसे मेडिकल स्टोर से दवा लाए। मो.रिजवान दवा लेने के बाद होटल की छत पर ही आराम करने लगा। बताया कि रिजवान ने जब कुछ घंटों तक हरकत नहीं की, तो होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रिजवान की मौत हो चुकी है।