उत्तरकाशी : शहर के रामलीला मैदान से व्यापारियों द्वारा माघ मेले का सामान समेटने के बाद यहां कचरे के ढेर लग गए हैं। मैदान में जगह-जगह कीचड़ है और मैदान में लगी घास भी तहस नहस हो चुकी है। मेले के 11 दिन बाद नगरपालिका के समक्ष फिर से मैदान को उसी अवस्था में लाने की चुनौती है। मैदान की सफाई के लिए अब जिला पंचायत ने भी नगरपालिका को पांच लाख रुपये की धनराशि दे दी है।शहर के रामलीला मैदान में माघ मेला से लेकर शहर से जुड़ी हर तमाम छोटी गतिविधियां होती है। ऐसे में नगरपालिका ऊपर मैदान के रख रखाव की बड़ी जिम्मेदारी रहती है। माघ मेला संपन्न हो गया है, लेकिन मैदान में कूड़े के ढेर लग चुके हैं। कीचड़ के साथ ही पॉलीथिन इत्यादि कूड़ा से रामलीला मैदान में गंदगी का आलम बना है। नगरपालिका की तरफ से मैदान में लगाई गई हरी घास भी काफी हद तक तहस नहस हो चुकी है।