टिहरी के कीर्तिनगर क्षेत्र के बडियारगढ़ क्षेत्र के चौंरीखाल में 108 एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों की जागरुकता और समझदारी से एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। चौंरीखाल निवासी महिला अंजू देवी को रात लगभग दस बजे प्रसव पीड़ा हुई। ग्रामीणों ने 108 सेवा को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद रात सवा 11 बजे एंबुलेंस में कार्यरत फार्मासिस्ट हिमांशु रावल और चालक महेंद्र गांव पहुंचे। तब तक महिला घर पर एक बेटी को जन्म दे चुकी थी। हिमांशु ने नवजात को दवा आदि दी और उसके बाद महिला को आधा किमी पैदल चारपाई पर लेकर स्वजन और कर्मचारी एंबुलेंस तक लाए। बीती रात गांव में लाइट न होने के कारण मोबाइल फोन की लाइट में ही महिला को चारपाई पर उठाकर लाया गया और उसके बाद श्रीनगर बेस अस्पताल लेकर रवाना हुए।