Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 10:48 am IST


प्रेमनगर के इस दुकान में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर खाक, देखें वीडियो



देहरादून। प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट्स शॉप में देर रात लगी आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय पुलिस की मदद से आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार देर रात इस दुकान में करीब डेढ़ और दो बजे के बीच आग लग गई। पूरी रात दुकान का सामना जलता रहा। लेकिन इसकी जानकारी किसी को सुबह तक नहीं चली। सुबह के समय किसी की नजर दुकान के बाहर निकल रहे धुंआ पर पड़ी। तब उसने सूचना अन्य को दी। गनीमत रहा कि आग सिर्फ एक दुकान तक ही सीमित रही। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सवाल ये भी उठ रहा है कि रात से लेकर सुबह तक पुलिस को भी इसकी भनक कैसे नहीं लगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि रात्रि गस्त में पुलिस लापरवाही कर रही है। इधर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। अन्य जांच पड़तात जारी है।