Read in App


• Sun, 7 Jan 2024 2:00 pm IST


रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए उत्तराखंड उत्साहित, 22 जनवरी को मांस की दुकाने बंद रखने की उठी मांग


टनकपुर। विद्यार्थी परिषद, नवयुवक रामलीला कमेटी एवं अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला सह संयोजक मयंक पंत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की है। सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। सैकड़ों वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद यह पावन समय आया है। भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू समाज के लिए गौरव का दिन है। उस दिन सभी मंदिरों और घरों में भी पूजा के कार्यक्रम होंगे। ज्ञापन में 22 जनवरी को प्रदेश में सभी शराब तथा मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अशोक पाल, एस गोयल, नितिन मंगला, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।