हरिद्वार। देश के उच्च कोटि के संतो में शुमार जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उत्तराखंड के पहले न्यूज़ ऐप देवभूमि इनसाइडर को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समय तथ्यात्मक रूप से मजबूत पत्रकारिता की बहुत आवश्यकता है। इस दिशा में देवभूमि इंसाइडर पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता हमेशा से ही जनता के लिए विश्वास का आधार रही है और इस समय जिस तरह तेजी से पत्रकारिता का डिजिटलाइजेशन हो रहा है ऐसे में पत्रकारिता में विश्वास को कायम रखने की चुनौती बढ़ी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देवभूमि इनसाइडर ऐप इन सभी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।