Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 11:01 am IST


थराली में रैली निकालकर भारतीय मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन


भारतीय मजदूर संघ पिंडर घाटी ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर थराली में रैली निकालकर प्रर्दशन किया। बाद मे उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिसमें तत्काल मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को गति देने की चेतावनी दी गई है।गुरुवार को पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों के साथ ही चमोली जिले के अन्य भागों से भवन निर्माण संगठन ,आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य संगठनों से जुड़े श्रमिक, मजदूर, दैनिक भोगी कर्मचारी थराली तिराहे पर एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ भारतीय स्टेट बैंक थराली से तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली जहां आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार से श्रमिको का पंजीकरण कर श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजन किए जाने,श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिए जाने, श्रमिकों को कम से कम 100 दिन का रोजगार देने, मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 700 प्रतिदिन किए जाने, आशा कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने, आशाओं को राज्य कर्मी घोषित किए जाने, उन्हें कोविडकाल में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के विरुद्ध सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग की।