हल्द्वानी: आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी सवारी बनकर बस में सवार हुए. इस दौरान आरटीओ हल्द्वानी के बस में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली. जिसके बाद आरटीओ हल्द्वानी ने बस चालक का लाइसेंस को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया. साथ ही परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. मामले में आरटीओ हल्द्वानी 5 और बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. बता दें हल्द्वानी से कालाढूंगी रामनगर को चलने वाली प्राइवेट बसों में यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूलने, यात्रा के दौरान चालक और परिचालक की गतिविधियों की जानकारी सहित महिला यात्रियों को सीट न देने व उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होने सहित अन्य जानकारियों के लिए हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी(RTO) संदीप संदीप सैनी खुद यात्री बस में सवार हुए. जहां आरटीओ ने बकायदा अपना टिकट कटवाया. हल्द्वानी से रामनगर के लिए सफर करने लगे. इस दौरान बस में देखा कि चालक एवं परिचालक वर्दी में भी नहीं थे. बस में यात्रियों को टिकट तक नहीं दिया जा रहा था. बस का ड्राइवर चलती बस में मोबाइल से बात भी कर रहा था. यात्रियों के चढ़ने और खड़े होने वाली जगह पर बड़े बड़े टायर रखे हुए थे. इस दौरान जब आरटीओ ने बस चालक और परिचालक से इस बारे में पूछताछ की तो टालमटोल करते नजर आए.