बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान दोनों स्टार को मंदिर में प्रवेश के दौरान बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल, रणबीर कपूर ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में बीफ खाने की बात कही थी। जिसके चलते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने उनका मंदिर में प्रवेश करने पर विरोध किया। इस दौरान पुलिस को विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।
फिलहाल बता दें कि महाकाल के दर्शन किए बिना ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को वापस लौटना पड़ा। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए।
आपको बताते चलें कि अयान मुखर्जी की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आएंगी।