Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 1:26 pm IST


हल्द्वानी के काठगोदाम में गुलदार का आंतक


काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. गुलदार घरों में घुसकर पशुओं को अपना निवाला बना रहा है. ग्रामीण वन विभाग से लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वन विभाग ने भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे इलाकों में अक्सर वन्यजीवों का आतंक देखने को मिलता है. शनिवार सुबह को लोगों ने एक गुलदार को देखा, जो पेड़ पर चढ़कर किसी जानवर का शिकार कर रहा था. गुलदार के इस करतब को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.