DevBhoomi Insider Desk • Tue, 8 Mar 2022 11:12 am IST
नशे की हालत में पुलिस के जवान ने किया हंगामा
मालरोड स्थित जिला अस्पताल के सामने सोमवार दोपहर पुलिस के एक जवान ने नशे ही हालत में जमकर हंगामा काटा। जिससे कुछ देर तक अस्पताल के सामने जाम की स्थिति बनी रही। आसपास के लोगों ने जवान को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह समझाने वाले लोगों से ही उलझने लगा। इसी दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान को किसी तरह से काबू में कर पुलिस जीप में बैठाया और साथ ले गई। पुलिस लाइन के आरआई जितेंद्र पाठक ने बताया कि जवान पुलिस लाइन में तैनात था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को जवान नशे की हालत में मिला। जवान का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।