DevBhoomi Insider Desk • Mon, 17 Jan 2022 4:08 pm IST
कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री यतीश्वरानंद पर लगाया अवैध खनन का आरोप
उत्तराखंड बीजेपी में टिकट को लेकर रस्साकशी जारी है। आपको बता दें की विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी के कई दावेदार टिकट मांग रहे हैं, लेकिन सोमवार को बीजेपी कार्यालय में एक ऐसा घटनाक्रम देखने को मिला, जिससे पार्टी असहज सी दिखाई दी. दरअसल, पार्टी कार्यालय में ही कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडे लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री पर अवैध खनन कराने का आरोप लगा दिया। साथ ही उनका टिकट काटने की मांग कर डाली।आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर कांग्रेस तो गंभीर आरोप लगाती रही है, लेकिन अब पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सरकार के इस मंत्री पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए उनका टिकट काटने की मांग की है।