Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 12:42 pm IST


उत्तरकाशी : लापता विद्युत कर्मचारी का भागीरथी नदी में मिला शव, एक माह से तलाश में थे परिजन


उत्तरकाशी : एक माह से लापता भटवाड़ी मल्ला में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मचारी चिरंजी प्रसाद कंसवाल का शव धरासू के पास भागीरथी नदी में मिला. रविवार को पुलिस ने चिरंजी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की  लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए जमकर बवाल काटा.परिजनों का आरोप लगाया कि चिरंजी प्रसाद कंसवाल की हत्या हुई है. परिजनों ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को हत्या मामले में गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस आरोपी कमलेश की गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार को वह डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम करेंगे. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया. पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन नहीं माने और शव को अस्पताल में छोड़ चले गए.सीओ अनुज कुमार और कोतवाली एसओ दिनेश कुमार ने कहा परिजनों को पीएम के लिए राजी किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे. मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान भी परिजनों को मनाने पहुंचे थे.