कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिनदहाड़े मोबाइल छीनने का एक मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि, ये घटना 21 अप्रैल की है।
दरअसल, एक महिला ने इंदिरानगर के लिए रैपिडो से बाइक बुक की थी। बाइक राइडर ने ओटीपी चेक करने के बहाने महिला का फोन ले लिया। फोन लेने के बाद राइडर ने बाइक को गलत दिशा में घुमा दिया।
हालांकि, जैसे ही महिला को एहसास हुआ महिला अपना फोन और सामान के साथ बाइक से कूद गई। जिससे उसे चोटें भी आईं है।