देशभर के विधि संस्थानों में इंटिग्रेटेड एलएलबी और एलएलएम के दाखिलों के लिए शुक्रवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2021) का आयोजन हुआ। कोविड की दूसरी लहर के बीच यह पहली ऑफलाइन परीक्षा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। उत्तराखंड में यह परीक्षा देहरादून के दो केंद्रों दून यूनिवर्सिटी और सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में आयोजित हुई।
दून यूनिवर्सिटी में कुल 498 कैंडिडेट्स पंजीकृत थे। वहीं, सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में कुल 580 कैंडिडेट्स में से 75 अनुपस्थित रहे। 505 ने परीक्षा दी। क्लैट में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे गए, जिसमें पांच सेक्शन थे। इनमें से पहले सेक्शन इंगलिश लैंग्वेज में कोरोना से जुड़े सवाल भी पूछे गए। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार कोई परीक्षा इतने बड़े स्तर पर ऑफलाइन आयोजित की गई।