रुद्रप्रयाग-शिक्षा विभाग के मंडल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। अगस्त्यमुनि के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर एकाउंट पर बुधवार को एक मैसेज आया, जिसमें उनसे 15 हजार रुपये मांगे गए। बताया कि जिस आईडी से मैसेंज आ रहे थे, वह शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की थी। बताया उसने एक मोबाइल नंबर भेजा और गूगल पे से रुपये मांगे और शाम 5 बजे तक रुपये वापस करने की बात भी कही। अगले दिन भी फर्जी आईडी से कई बार रुपये मांगने के संदेश आते रहे। यहां तक कि आखिर में उसे दो-ढाई हजार रुपये ही गूगल पे करने को कहा। इधर, सीओ जीएल कोहली ने बताया कि ठग फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन व सोशल मीडिया के जरिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करने की अपील की है।