अभिनेत्री आरुषि निशंक ने राजधानी में आयोजित 6 वें देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लिया। महोत्सव में कई प्रकार की पुरस्कार विजेता, क्षेत्रीय फिल्में और लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं। वहीं अभिनेत्री आरुषि निशंक को सांस्कृती मंत्री सतपाल महाराज ने कई लोगों के लिए रोल मॉडल होने के लिए सम्मानित किया गया। अरुशी निशंक ने उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों, प्रतिभागियों और उद्योग के अपने साथियों के साथ फिल्म उद्योग से अपने अनुभव और सबक भी साझा किए। बता दें आरुषि निशंक पर्यावरणविद और हिमश्री फिल्म्स की प्रोपराइटर भी हैं। इस दौरान हिमश्री फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर अपकमिंग प्रोजेक्ट तारिणी की घोषणा भी करी।