बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई का किसी की जान' को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है।उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा। अब तक इस फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जो फैंस को खूब पसंद आये हैं।
फिल्म के एक्टर राघव उनियाल ने सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म का टीजर शुरू किया है। इसी टीजर के साथ उन्होंने बताया है कि फिल्म 'किसी का भाई का किसी की जान' का ट्रेलर कब रिलीज किया जायेगा। टीजर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान हाथ में चाकू लिए हुए हैं। साथ ही उनके हाथ में उनका लक्की ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है। टीजर में सलमान खान का एक्शन लुक देखते ही बन रहा है।