अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर केवल 76 रह गई है। नए मामलों में हवालबाग ब्लॉक से एक, धौलादेवी एक, सल्ट एक, रानीखेत तीन, ताकुला दो, ताड़ीखेत तीन व चौखुटिया से एक मामला शामिल है।