नैनीताल-रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाने की कवायद तेज हो गई है। अस्पताल में जहां ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है वही ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। शनिवार को विधायक, एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। उम्मीद है कि आगामी सप्ताह से अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील हो जाएगा और कोरोना संक्रमितों का उपचार यही पर होगा।